नेपाल: राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी ने काठमांडू में की छठ पूजा
हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार छठ काठमांडू घाटी में धूम धाम से मनाया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और उपाध्यक्ष नंदा बहादुर पुन शनिवार को राजधानी काठमांडू के कमल पोखरी में छठ पर्व समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर राष्ट्रपति भंडारी ने पूजा की और उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया.
नेपाल: हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार छठ काठमांडू घाटी में धूम धाम से मनाया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) और उपाध्यक्ष नंदा बहादुर पुन (Nanda Bahadur Pun ) शनिवार को राजधानी काठमांडू के कमल पोखरी में छठ पर्व समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर राष्ट्रपति भंडारी ने पूजा की और उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया. छठ पूजा का आयोजन कमल पोखरी छठ पूजा समिति द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने आयोजन समिति के सदस्यों को छठ पर्व को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.
उपराष्ट्रपति पुन ने भी छठी माई की पूजा की. इस शुभ अवसर पर छठी माई की पूजा करने के लिए कमल पोखरी परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ आई थी. छठ के त्योहार में सूर्य देव की उपसना की जाती है और उन्हें संध्या अर्घ और सुबह उषा अर्घ देकर व्रत का पारण किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव को अर्घ देने से त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता.
देखें ट्वीट:
बता दें कि नेपाल में उत्तर प्रदेश और बिहार से हिन्दू आकर बसे हुए हैं, इसलिए यहां छठ पूजा बड़ी ही धूम धाम से मनाई जाती है. नेपाल एक हिन्दू राष्ट्र है, इसलिए भी यहां छठ पर्व को बहुत महत्त्व दिया जाता है.