COVID19 के प्रकोप से प्रभावित साल 2020 सबसे अधिक गर्म साल रहा- नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बात का खुलासा किया है कि कोविड-19 के प्रकोप से प्रभावित साल 2020 सबसे अधिक गर्म साल भी रहा. इसने साल 2016 के रिकॉर्ड को एक डिग्री के दसवें हिस्से की अधिकता के साथ तोड़ दिया है. आज से करीब 250 साल पहले हुई औद्योगिक क्रांति के बाद से कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर करीब-करीब 50 फीसदी तक बढ़ गया है.

नासा (Photo Credit: File Photo)

वॉशिंगटन, 15 जनवरी: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बात का खुलासा किया है कि कोविड-19 (COVID19) के प्रकोप से प्रभावित साल 2020 सबसे अधिक गर्म साल भी रहा. इसने साल 2016 के रिकॉर्ड को एक डिग्री के दसवें हिस्से की अधिकता के साथ तोड़ दिया है. हालांकि इसकी कई सारी वजहें भी हैं, जिनमें से एक है ऑस्ट्रेलिया (Australia), साइबेरिया और अमेरिकी वेस्ट कोस्ट के जंगलों में लगी भीषण आग (Fire) और भीषण चक्रवाती अटलांटिक तूफान के दौरान इस आग के जलने का समय भी काफी लंबा रहा.

अमेरिका में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर (Goddard Space Flight Center) में एक शोध मौसम विज्ञानी लेस्ली ओट ने कहा, "अब तक हमने जलवायु परिवर्तन के जिन गंभीर प्रभावों की भविष्यवाणी की है, यह साल उसी का एक उदाहरण रहा है." हालांकि इसके लिए सिर्फ जंगलों में लगी आग को ही दोषी ठहराया जाना उचित नहीं है बल्कि मानव निर्मित ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन भी धरती को गर्म करने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: नासा के चंद्र अभियान के लिए चुने गए भारतवंशी अंतरिक्षयात्री राजा चारी, आर्टमिस अभियान के लिए करेगा प्रशिक्षित

न्यूयॉर्क सिटी में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के निदेशक और जलवायु वैज्ञानिक गेविन श्मिट ने कहा, "धरती की सामान्य प्रक्रियाएं यही है कि इंसानी गतिविधियों द्वारा उत्सर्जित कार्बन-डाई-ऑक्साइड का शोषण कर लिया जाए, लेकिन हम जिस अधिक मात्रा में पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड को छोड़ रहे हैं, उस पर काबू पाना अब पेड़-पौधों व समंदर के वश में नहीं हो पा रहा है."

नासा के मुताबिक, आज से करीब 250 साल पहले हुई औद्योगिक क्रांति के बाद से कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर करीब-करीब 50 फीसदी तक बढ़ गया है. वातावरण में मीथेन की मात्रा दोगुनी से अधिक हो गई है. नतीजतन इस दौरान धरती एक डिग्री सेल्सियस और ज्यादा गर्म हो गई है. जलवायु विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि चूंकि धरती गर्म हो रही है, ऐसे में गर्म हवा के थपेड़ों और सूखे में और इजाफा हो सकता है, जंगलों में आग लगने की संख्याओं में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है, साल में औसत से अधिक गंभीर तूफानों के आने की आशंका भी बनी हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर 

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

\