म्यांमार: नहीं खुला लैंडिंग गियर, पायलट ने ऐसे लैंड कर बचाई यात्रियों की जान, देखें Video
म्यांमार में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते- होते उस समय तब टल गया. जब एक विमान एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरे लोगों को लेकर लैंडिंग कर रहा था. उस समय विमान का लैंडिग गियर फेल हो जाने के बाद पायलट ने आगे के पहियों के बिना ही विमान की लैंडिग करा दी.
म्यांमार में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते- होते उस समय तब टल गया. जब यात्रियों से भरा एक विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था. उस समय विमान का लैंडिग गियर (Landing gear) फेल हो जाने के बाद पायलट (Pilot) ने आगे के पहियों के बिना ही विमान की लैंडिग करा दी. जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. बता दें म्यांमार (Myanmar) में एक हफ्ते के अंदर ये इस तरह का दूसरा हादसा है.
खबरों के अनुसार म्यांमार एयरलाइंस का एम्ब्रेयर विमान 190 भारतीय समयानुसार रात के करीब 2:30 बजे टूरिस्ट के बीच मशहूर शहर मेंडले में लैंड कराई गई. जिस विमान में चालक समेत कुल जहां सभी चालक दल के सदस्यों सहित सभी 89 लोग विमान में सवार थे. वीडियों में भी देखा जा सकता है किस सूझ -बूझ के चलते विमान के पायलट ने विमान को एयरपोर्ट पर लैंडिग कराई. यह भी पढ़े: सिंगापुर से आ रहे विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
देखें वीडियों:
इस वारदात को लेकर म्यांमार के नागरिक उड्डयन विभाग के उप महानिदेशक ये हुत आंग ने बताया कि पायलट विमान के सामने लैंडिंग गियर को छोड़ने की बार-बार कोशिश की - पहले अपने कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से, फिर मैन्युअल रूप से. जब आगे का आगे के पहिया नहीं खुला तो पायलट ने आगे के बिना पहिया के ही विमान की ;लैंडिग करवा दी.