मोजाम्बिक में भयंकर चक्रवात 'इडाई' का कहर, तूफान में 1000 लोगों के मरने की आशंका
मोजाम्बिक में भयंकर तूफान (Photo Credit-Diraj)

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश इस समय अब तक के सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान का सामना कर रहे हैं. मध्य मोजाम्बिक (Mozambique) पर चक्रवाती तूफान इडाई (Cyclone Idai) कहर बनकर टूटा है. संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि मार्च की शुरुआत में लगभग 168,000 हेक्टेयर (415,000 एकड़) फसलों को पहले ही बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है, जो खाद्य सुरक्षा और पोषण को कमजोर करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोजाम्बिक (Mozambique) और मलावी (Malawi), दुनिया के दो सबसे गरीब देशों में से हैं बरसात के मौसम के दौरान बाढ़ और सूखे से ग्रस्त हैं. इस तूफान में एक हजार लोगों के मरने की आशंका है.

ज्ञात हो कि मोजाम्बिक (Mozambique), जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और मलावी (Malawi) पर चक्रवाती तूफान इडाई (Cyclone Idai) कहर बनकर टूटा है. जानकारी के अनुसार सड़क संपर्क टूट जाने के कारण हजारों लोग फंस गये और मुख्यरूप से ग्रामीण इलाकों से टेलीफोन संपर्क कट गया है. यह भी पढ़े-इटली: भयंकर तूफान से जेनोआ में पुल ढहा, 30 मरे

अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह में मोजाम्बिक (Mozambique), मलावी और दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में कम से कम 126 लोग मारे गए और पड़ोसी मलावी (Malawi) में भारी बारिश ने लगभग दस लाख लोगों को प्रभावित किया है और 56 लोगों की जान ले ली है.