Coronavirus Update in France: फ्रांस में COVID19 से 1 दिन में 850 से अधिक लोगों की हुई मौत, अब तक 38 हजार 289 लोगों की संक्रमण से हुई मौत
Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

पेरिस, 4 नवंबर : फ्रांस में कोविड -19 (Covid19) के कारण एक दिन में और 854 लोगों की जान चली गई है. इन आंकड़ों के साथ देश में महामारी के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 38,289 हो गई है. यह आंकड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने जारी किए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, मंगलवार को दर्ज की गई यह मृत्यु दर 15 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है और सोमवार को दर्ज हुई 416 से दोगुनी है. बीते दिन यहां 36,330 नए संक्रमणों की पुष्टि हुई थी, जिससे संक्रमण के कुल आंकड़े 1,502,763 हो गए. वहीं,अस्पताल में भर्ती कोविड -19 रोगियों की संख्या 1,122 से बढ़कर 26,265 हो गई हैं, जिसमें आईसीयू में 3,878 शामिल है.

वहीं आईसीयू में एक दिन में 148 तक मरीज बढ़े. देश के हॉस्पिटल फेडरेशन ने कहा कि हौट्स-डी-फ्रांस के उत्तरी क्षेत्र के कुछ रोगियों को आने वाले दिनों में जर्मनी और साथ ही फ्रांस के अन्य हिस्सों में इलाज के लिए स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में अस्पतालों पर बहुत अधिक दबाव हैं. महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए फ्रांस ने दूसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जारी किया है, जिसका आज चौथा दिन है.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार, अब तक 1.211 लाख से अधिक की हुई मौत

अधिकारियों और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि, वायरस के संपर्क में आने के 2 से 14 दिन बाद लक्षण दिखाई दे सकते हैं इस चीज को ध्यान में रखते हुए महामारी के इंडिकेटर प्रतिबंधात्मक उपायों की बदौलत नीचे की ओर बढ़ने में कुछ दिन या कुछ सप्ताह का समय लेंगे. देश में लोगों को सिर्फ अपने घर के पास काम, स्वास्थ्य या पारिवारिक आपातकाल, आवश्यक खरीदारी या एक घंटे के व्यायाम के लिए बाहर जाने की अनुमति है. वहीं गैर-आवश्यक व्यवसाय बंद किए गए हैं.