Migrant Boat Accident: प्रवासी नौका हादसे के बाद पाकिस्तान ने शुरू की मानव तस्करी की जांच
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इस्लामाबाद, 28 फरवरी : पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने विदेश भेजने वाले मानव तस्करों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. दक्षिणी इटली के तट पर प्रवासियों की नाव पलटने में मारे गए लोगों में पाकिस्तानी भी शामिल थे. डॉन ने बताया कि घटना में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 62 हो गई, जिनमें कई पाकिस्तानी हो सकते हैं. एफआईए ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मामले की जांच करने और पीड़ितों को अवैध रूप से भेजने वाले तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

एजेंसी ने मृतकों के वारिसों से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है, जिनमें से अधिकांश पंजाब के गुजरात जिले के रहने वाले थे. सोमवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 16 पाकिस्तानी जीवित बचे लोगों से मुलाकात की है. प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, "वे अच्छी शारीरिक स्थिति में लग रहे थे. उनके अनुसार जहाज पर 20 पाकिस्तानी थे." "(द) दूतावास चार लापता पाकिस्तानियों की स्थिति को वेरिफाई करने के लिए इतालवी अधिकारियों के निकट संपर्क में है." यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने लाइफ मिशन मामले में ईडी की रिपोर्ट पढ़ी; केरल विधानसभा में हंगामा

डॉन ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि 80 लोग आपदा से बच गए, लेकिन माना जा रहा है कि 180 से 200 लोग जहाज पर चढ़े थे, जब यह तुर्की से रवाना हुआ था. जहाज की तबाही से यूरोप और इटली में प्रवास पर एक बहस शुरू हो गई है. इटली में हाल ही में चुनी गई दक्षिणपंथी सरकार के सख्त नए कानूनों की संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों ने आलोचना की है.इटली में एमएसएफ के कार्यक्रमों के निदेशक मार्को बटरेटो ने कहा, "ये त्रासदी इतालवी और यूरोपीय नीतियों की दुखद क्षति, सीमाओं की रक्षा और यूरोप के लिए सुरक्षित और नियमित मार्ग को कम करने का परिणाम हैं."