IAF एयर स्ट्राइक पर मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने बर्बादी का रोना रोया, बालाकोट में हुई तबाही को माना
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर की गई एयर स्ट्राइक ने जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ कर रख दी है. इसकी बात की पुष्टि खुद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने की है.
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर की गई एयर स्ट्राइक ने जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ कर रख दी है. इसकी बात की पुष्टि खुद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने की है. इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में किसी तरह के नुकसान की खबर को खारिज किया था. लेकिन मौलाना अम्मार के ऑडियो से साफ जाहिर है कि IAF की कार्रवाई से आतंकियों का नुकसान हुआ है. मौलाना अम्मार के ऑडियो में वह भारत की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों की तबाही के बारे में बता रहा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने अम्मार का यह ऑडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. यही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौलाना अम्मार का यह ऑडियो 28 फरवरी का है, जिसमें मौलाना अम्मार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों के तबाह होने की बात कह रहा है. मौलाना अम्मार जैश-ए-मोहम्मद की अफगानिस्तान और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद करता है. यह भी पढ़ें- भारतीय Air Strike पर चश्मदीदों का बयान, कहा- ISI एजेंट समेत कई आतंकी मारे गए, 35 शवों को देखा लेकिन पाक सेना ने छीन लिए थे मोबाइल
ऑडियो में मौलाना अम्मार कह रहा है कि भारतीय वायुसेना ने जैश के हेडक्वार्टर पर हमला नहीं किया बल्कि यह हमला उस जगह पर किया गया जहां जैश के अधिकारियों की बैठक हुआ करती थी और जिहाद की तालीम दी जाती थी. इस ऑडियो में अम्मार ने भारत को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा है कि अब जैश के कारकून हिंदुस्तान में घुस कर उनके सैनिकों पर हमला करेंगे और लाल किले पर अपना झंडा लहराएंगे.
बता दें कि बालाकोट में चल रही जिहाद की फैक्ट्री की देखरेख में अम्मार की अहम भूमिका होती थी. वह जैश के तमाम आतंकी ट्रेनिंग कैंप में कश्मीर के नाम पर युवकों में भारत के प्रति नफरत भरने का काम भी करता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी स्वीकार कर चुके हैं कि जैश ए मुहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है. मसूद अजहर का भाई अम्मार जैश की जिहादी गतिविधियों का हिस्सा है.