अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर बयान, कहा- ईरान की चुनौती से निपटना शीर्ष प्राथमिकता

अमेरिका के नए रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि ईरान की चुनौती से प्रभावशाली तरीके से निपटना और फारस की खाड़ी और हरमुज जलडमरूमध्य में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं.

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर बयान, कहा- ईरान की चुनौती से निपटना शीर्ष प्राथमिकता
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Photo Credits : Twitter)

वॉशिंगटन :  अमेरिका (America) के नए रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Mark Esper) ने कहा कि ईरान की चुनौती से प्रभावशाली तरीके से निपटना और फारस की खाड़ी और हरमुज जलडमरूमध्य में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं.

एस्पर ने रक्षा मंत्री के तौर पर अपने पहले कामकाजी दिन पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहली प्राथमिकता जलडमरूमध्य- निश्चित ही, फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है और दूसरी प्राथमिकता ईरान के उकसाने वाले कदमों से निपटना है.’’

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर दावे पर लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगा स्पष्टीकरण

एस्पर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार शाम को रक्षा मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कराई थी. इससे पहले जिम मैटिस रक्षा मंत्री थे. उनके पिछले साल इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त था. वह अगले सप्ताह फ्लोरिडा में यूएस सेंट्रल कमांड मुख्यालय जाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में यूरोपीय देशों के साथ समन्वय बनाए रखेगा.

मार्क ने कहा कि जलडमरूमध्य से गुजरने वाले अधिकतर देशों का नौवहन की स्वतंत्रता में हित होना चाहिए और उन्हें वहां नौवहन, समुद्रों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और उकसावे की कार्रवाई रोकने के लिए किसी न किसी प्रकार का बल मुहैया कराना चाहिए और भागीदारी करनी चाहिए.


संबंधित खबरें

'1000 हजार साल से चल रही लड़ाई', भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप; पहलगाम हमले को बताया- 'बहुत बुरा'

पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, Air India फ्लाइट्स के बदले रूट, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रपति ट्रंप ने की निंदा, पीएम मोदी से कहा - संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा

Earth Day 2025: जानिए पृथ्वी दिवस का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

\