गैस पाइप में विस्फोट के बाद मलबे में दबे कई लोग

मध्य चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर में रविवार सुबह गैस पाइप फटने के बाद कई लोग मलबे में दब गए हैं. आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.

गैस (photo credit : Wikimedia Commons)

बीजिंग, 13 जून : मध्य चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर (Shiyan City) में रविवार सुबह गैस पाइप फटने के बाद कई लोग मलबे में दब गए हैं. आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.

यह विस्फोट झांगवान जिले के एक स्थानीय समुदायिक इलाके में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ. सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने खबर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बड़े पैमाने पर मलबा हटाया जा रहा नजर आ रहा है. यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के लिए चीन में इस्तेमाल हो रहे थे भारतीय सिम कार्ड, एजेंसियां जांच में जुटीं

खबरों के मुताबिक जिले में एक बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

Share Now

\