शख्स ने Ex-Girlfriend से बदला लेने के लिए पार की सारी हदें, मारपीट के बाद जिंदा सूटकेस में बंद कर बीच जंगल में फेंका

अमेरिका से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की जान ले ले. दरअसल युवक अपनी अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमेरिका से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की जान ले ले. दरअसल युवक अपनी अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. इस जुर्म के लिए अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) में 25 साल के जेवियर ड सिल्वा रोजास (Javier Da Silva Rojas) को कोर्ट ने 30 साल की जेल की सजा सुनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में बताया गया कि जेवियर अपनी गर्लफ्रेंड के घर 28 जनवरी 2019 को पहुंचा. Maharashtra: पालघर में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या, अपराधी की तलाश जारी.

घर में घुसने से पहले ही उसने अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल दिया था. घर में दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. ये झगड़ा मारपीट में बदल गया. रिपोर्ट के अनुसार लड़की के सर पर काफी चोट आ गई. इतना ही नहीं उसके चेहरे पर भी बुरी तरह चोट लग गई.

अपराध की हद यहां सिर्फ शुरू हुई. इसके बाद जेवियर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को बांधा और एक सूट केस में जिंदा डाल दिया. फिर वह उस सूटकेस को ड्राइव कर 10 मील दूर गया और एक जंगली इलाके में सूटकेस फेंक आया.

पुलिस के मुताबिक लड़की की मौत दम घुटने से हुई. दो दिन तक जब लड़की का कोई पता नहीं चला तो उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने जेवियर से पूछताछ की. रिपोर्ट के अनुसार जेवियर ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार जब वे दोनों मिले थे तब संबंध बनाने के दौरान लड़की जमीन पर गिर पड़ी थी जिससे उसे गंभीर चोट आ गई थी.

इस मामले के करीब एक हफ्ते बाद फरवरी में लड़की का शव सूटकेस से बरामद हुआ जिसपर जेवियर के डीएनए मिले और साथ में लड़की के नाखून में भी शख्स के डीएनए के सैंपल मिले. इस दौरान जेवियर ने लड़की का लैपटॉप और डेबिट कार्ड चुरा लिया था. उसने लड़की के खाते से करीब 4 लाख रुपये निकाल लिए थे.

जांच के बाद पुलिस ने जेवियर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने अपना गुनाह मान लिया और बीते 23 सितंबर को उसे कोर्ट ने 30 साल की कैद की सजा सुनाई है.

Share Now

\