Los Angeles Mass Shooting: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिर गोलीबारी, एक हफ्ते में दूसरी घटना, 3 की मौत, 4 घायल
लॉस एंजिल्स के पड़ोस में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
लॉस एंजिल्स, 29 जनवरी : लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के पड़ोस में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एबीसी टेलीविजन नेटवर्क के वेस्ट कोस्ट फ्लैगशिप स्टेशन केएबीसी-टीवी ने यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि गोलीबारी बेवर्ली क्रेस्ट इलाके में स्थानीय समयानुसार देर रात ढाई बजे के बाद हुई.
लॉस एंजिल्स टाइम्स के एक अन्य नए आउटलेट के अनुसार बेवर्ली हिल्स के पास सड़क पर एक वाहन के अंदर तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध फरार हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह लॉस एंजिल्स क्षेत्र में यह सामूहिक गोलीबारी की दूसरी और पश्चिमी अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में चौथी घटना है. यह भी पढ़ें : COVID-19: इंडोनेशिया 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शुरू करेगा कोविड-19 टीकाकरण
इसके पहले लॉस एंजिल्स काउंटी के मोंटेरे पार्क में शनिवार रात एक डांस स्टूडियो में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे. उत्तरी कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे में सोमवार दोपहर सात और लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उत्तरी कैलिफोर्निया के ओकलैंड में सोमवार शाम हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.