कोरोना वायरस: पाकिस्तान में विदेशों से लौटने वाले लोग मचा रहे है तबाही, प्रशासन भी परेशान

विदेश से पाकिस्तान लौटने वाले पाकिस्तानियों की बड़ी संख्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 15 दिन के अंदर अन्य देशों से 15 उड़ानों से 2348 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कराची: विदेश से पाकिस्तान लौटने वाले पाकिस्तानियों की बड़ी संख्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 15 दिन के अंदर अन्य देशों से 15 उड़ानों से 2348 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे. कराची एयरपोर्ट पर इनकी जांच की गई तो इनमें से 401 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1714 मुसाफिरों को घर जाने की इजाजत दी गई, बाकी को क्वारंटीन कर दिया गया.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 29 अप्रैल को शारजाह से आने वाले विमान में मिले. कराची एयरपोर्ट पर इस विमान के 214 यात्रियों की जांच हुई जिसमें से 127 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी तरह 18 अप्रैल को 221 पाकिस्तानी इंडोनेशिया के जकार्ता से कराची लौटे. इनमें से 36 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान मुद्दे पर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को किया तलब

20 अप्रैल को दुबई से पाकिस्तानियों को लेकर लौटे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के 16 मुसाफिरों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसी तरह 24 अप्रैल को मलेशिया के कुआलालंपुर से पाकिस्तानियों को वापस स्वदेश लेकर पहुंची उड़ान के 10 मुसाफिर कोरोना संक्रमित पाए गए.

Share Now

\