Japan Earthquake: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

जापान के बोनिन द्वीप समूह या ओगासावारा द्वीप समूह में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी.

Earthquake (Photo Credits: X/@Top_Disaster)

टोक्यो, 27 अप्रैल : जापान के बोनिन द्वीप समूह या ओगासावारा द्वीप समूह में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, स्थानीय समयानुसार शाम 5.36 बजे भूकंप आया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र द्वीपों के पश्चिमी तट पर, टोक्यो से लगभग 875 किमी दक्षिण में, 27.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. यह भी पढ़ें : UP: नौकरी में आरक्षण न देना पड़े इसलिए सरकार परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करा रही है- अखिलेश यादव

मध्य टोक्यो में भी हल्के झटके महसूस किये गए. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Share Now

\