Israel-Hamas War Death Toll: इजराइल-हमास के बीच जारी खूनी जंग में मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 4,000 पहुंची, बड़ी संख्या में लोग जख्मी

गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष में मरने वालों की संख्या 4,000 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को लगातार 10वें दिन भी हिंसा जारी रही. आधिकारिक इजरायली सूत्रों के अनुसार, 7 अक्टूबर को पहली बार संघर्ष शुरू होने के बाद से 1,300 से अधिक लोग मारे गए.

(Photo Credits Twitter)

Israel-Hamas War Death Toll: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष में मरने वालों की संख्या 4,000 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को लगातार 10वें दिन भी हिंसा जारी रही. आधिकारिक इजरायली सूत्रों के अनुसार, 7 अक्टूबर को पहली बार संघर्ष शुरू होने के बाद से 1,300 से अधिक लोग मारे गए. सूत्रों ने बताया कि उग्र हिंसा में अब तक 3,621 इजरायली घायल भी हुए हैं. हमास-नियंत्रित क्षेत्र में स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में मौतें बढ़कर 2,670 हो गई हैं, जबकि 9,600 से अधिक घायल हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में 455 लोगों की मौत और 856 लोगों के घायल होने की खबर है.

मंत्रालय के एक प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि लगातार इजरायली हवाई हमलों के चलते आवासीय पड़ोस और अस्पतालों की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़े पैमाने पर विनाश के कारण बचाव कार्यों में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Israel-Hamas War: जंग के बीच बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ क्यों हुए अपने ही देश के लोग? मांग रहे PM पद से इस्तीफा

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए बने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, गाजा में वर्तमान मौत का आंकड़ा साल 2014 की कुल मरने वालों की संख्या 2,251 को पार कर गई है. 2014 में सात सप्ताह से अधिक संघर्ष चला था. फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के अनुसार, संभवतः मलबे के नीचे दबे हुए लापता लोगों की संख्या 1,000 से अधिक हो सकती है.

सोमवार की सुबह तक, घनी आबादी वाले इलाके में अनुमानित 6,00,000 लोग विस्थापित हो गए, जिनमें से लगभग 3,00,000 लोग वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी के आपातकालीन आश्रयों में शरण ले रहे हैं.

Share Now

\