ईरान के विदेश मंत्रालय ने की इजरायल के हमले और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के नेता की हत्या की कड़ी निंदा
फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष किया (Photo Credits: IANS)

ईरान के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायल के हमले और उसमें फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (Palestine Islamic Jihad) के नेता की हत्या की कड़ी निंदा की है. दैनिक समाचार पत्र तेहरान टाइम्स ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी (Abbas Mousavi) ने कहा कि इजरायली शासकों को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में युद्ध अपराधियों के तौर पर पेश किया जाना चाहिए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मौसवी ने इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी की कार्रवाई को 'वैध प्रतिरोध और वीरतापूर्वक संघर्ष' बताया और 'कब्जाधारियों' के खिलाफ जंग में फिलिस्तीनियों को एक रहने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर किया हमला

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से भी 'कब्जाधारियों की आतंकवादी कार्रवाइयों के खिलाफ उनकी मानवीय और कानूनी जिम्मेदारियां निभाने और फिलिस्तीन की रक्षारहित और प्रताड़ित जनता की रक्षा करने का आग्रह किया.' इजरायल ने मंगलवार को गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद नेता बाहा अबु अल-अत्ता के घर पर हवाई हमला पर उसे ढेर कर दिया था.