ईरान: विदेश मंत्री जावेद जरिफ ने सोशल मीडिया पर की इस्तीफे की घोषणा
ईरान (Iran) के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरिफ (Mohammad Javad Zarif) ने इंस्टाग्राम पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है.
तेहरान: ईरान (Iran) के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरिफ (Mohammad Javad Zarif) ने इंस्टाग्राम पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है. जरिफ 2015 में अमेरिका सहित अन्य विश्व शक्तियों और ईरान के बीच हुए परमाणु समझौते में मुख्य वार्ताकार थे. जरिफ का इस्तीफा राष्ट्रपति हसन रुहानी द्वारा मंजूर किए जाने के बाद ही प्रभावी होगा.
विदेश मंत्री जरिफ ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘‘मैं सेवा करते रहने की अपनी अक्षमता और अपने कार्यकाल में रहीं सभी कमियों के लिए माफी चाहता हूं.’’ जरिफ ने पिछले 67 महीनों में उनका साथ देने के लिए ईरान की जनता और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. मामलों से जुड़े सूत्र के अनुसार, राष्ट्रपति हसन रुहानी ने जरिफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
हालांकि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने ट्वीट करके जरिफ का इस्तीफा स्वीकार किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया है. गौरतलब है कि जरिफ के इस्तीफे से कुछ ही घंटे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और रुहानी के बीच मुलाकात हुई थी.
हालांकि देश की अर्द्ध-सरकारी संवाद समिति आईएसएनए का कहना है कि तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाकातों के दौरान जरिफ मौजूद नहीं थे. वहीं विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों ने रुहानी से अनुरोध किया है कि वह जरिफ का इस्तीफा स्वीकार ना करें.