इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: भारतीय पायलट समेत सभी 189 यात्रियों के मारे जाने की आशंका, रातभर जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

सोमवार को जकार्ता के सुकर्णो हत्ता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 13 मिनट बाद कैश हुए इंडोनेशियाई लॉयन एयर के विमान में सवार चालक दल समेत सभी 189 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि विमान जेटी 610 केरावांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भव्य सुनेजा थे.

दुर्घटनाग्रस्त विमान और पायलट भव्य सुनेजा (Photo Credits: Twitter)

जकार्ता: सोमवार को जकार्ता के सुकर्णो हत्ता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 13 मिनट बाद कैश हुए इंडोनेशियाई लॉयन एयर के विमान में सवार चालक दल समेत सभी 189 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि विमान जेटी 610 केरावांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भव्य सुनेजा थे. बचाव अधिकारियों के अनुसार, उन्हें मानव अवशेष मिले हैं और रात भर सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. इसी बीच भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी है कि हादसे में भारतीय कैप्टन भव्य सुनेजा की भी मौत हो गई है.

इस हादसे के बाद बचाव और तलाशी में जुटी एजेंसी के परिचालन निदेशक बांबांग सूर्यो के अनुसार, उन्हें घटनास्थल से जिन लोगों के शरीर मिले हैं, वे महफूज नहीं है. उन्होंने इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 189 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर करीब 150 बचावकर्मी मौजूद हैं, जिनमें 40 गोताखोर हैं. इस हादसे के बाद विमान के अवशेष 30-40 मिटर पानी के अंदर गहराई में चले गए हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रखा जाएगा.

विमान में थी तकनीकी गड़बड़ी

विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसके चलते बाली में उसकी मरम्मत की गई और फिर वो विमान जकार्ता के लिए उड़ा. इस अधिकारी की मानें तो सोमवार को जकार्ता में अभिंयताओं को नोट मिला और उन्होंने इस विमान के उड़ान भरने से पहले एक बार फिर मरम्मत की. यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: भारतीय पायलट भव्‍य सुनेजा उड़ा रहे थे विमान, 189 लोग थे सवार

विमान के कई टुकड़े हुए बरामद

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के अनुसार, कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं. ये विमान जेटी 610 था, जिसने सुबह 6.20 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के महज 13 मिनट बाद ही अचानक 2000 फीट नीचे आ गया और 6.33 बजे विमान क्रैश हो गया.

काफी अनुभवी कैप्टन थे भव्य सुनेजा

खबरों के मुताबिक, कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो विमान उड़ा रहे थे. इस  विमान में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 3 प्रशिक्षु थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 वर्षीय सुनेजा को उड़ान के 6000 घंटों का अनुभव था, जबकि सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था.

 

 

Share Now

\