इंडोनेशिया के इस दुर्गम इलाके ने फिर ली 8 की जान, चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

जकार्ता: इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत से लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह एक निजी चार्टर्ड कंपनी का छोटा हवाई जहाज था जो शनिवार को उडान भरने के बाद लापता हो गया था. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बैमबैंग एरवन के मुताबिक विमान का मलबा पापुआ प्रांत के एक इलाके से रविवार सुबह बरामद कर लिया गया है, जहां वह हवाई यातायात नियंत्रक से संचार स्थापित करने में असफल हो गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ पीएसी-750 विमान मार्ता बुआना एयरलाइंस का था. हादसे के वक्त इसमें कुल नौ लोग सवार थे. बिनटांग रीजेंस के पुलिस चीफ माइकल मुंबुनान ने बताया था कि ओकाटेम गांव के लोगों ने जानकारी दी थी कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और फिर विमान में धमाका हुआ.

पापुआ प्रांत बेहद दुर्गम इलाका है. यहा अक्सर विमान दुर्घटनाए होती है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी वामेना के करीब विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. अगस्त 2015 में भी पापुआ के करीब खराब मौसम के कारण इंडोनेशियाई एयरलाइंस त्रिगाना का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 54 यात्रियों की मौत हो गई थी.