Indonesia Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश के जियोफिजिक्स एजेंसी ने ये बात कही है.

Earthquake (Photo Credits: X/@Top_Disaster)

जकार्ता, 22 मार्च : इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश के जियोफिजिक्स एजेंसी ने ये बात कही है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जकार्ता समय के अनुसार सुबह 11.22 बजे समुद्र के नीचे भूकंप आया. इसका केंद्र तुबन रीजेंसी से 132 किमी उत्तर पूर्व में और 10 किमी की गहराई में स्थित था. यह भी पढ़ें : तापमान बढ़ने के कारण दक्षिण की ओर जा सकती हैं ऑस्ट्रेलियाई पौधों की लगभग एक तिहाई प्रजातियां

एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. भूकंप के झटकों से समुद्र में बड़ी लहरें नहीं उठेंगी. इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो ज्वालामुखी और भूकंप की एक टेक्टॉनिक बेल्ट, पैसेफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित है. यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है.

Share Now

\