अमेरिका में फर्जी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को किया गया गिरफ्तार

अमेरिका में संघीय अधिकारियों ने पिछले दो दिन में अनेक छापे मार कर कई भारतीयों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मेट्रो डेट्रॉइट इलाके के एक कथित फर्जी विश्वविद्यालय में छात्र के रूप में पंजीकृत थे.

अमेरिका (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन:  अमेरिका में संघीय अधिकारियों ने पिछले दो दिन में अनेक छापे मार कर कई भारतीयों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मेट्रो डेट्रॉइट इलाके (Metro Detroit Terrain) के एक कथित फर्जी विश्वविद्यालय में छात्र के रूप में पंजीकृत थे और देश भर में काम कर रहे थे. छात्रों का प्रत्यर्पण किया जा सकता है.

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (American Immigration and Customs Enforcement) ने ये छापे कोलंबस (Columbus), ह्यूस्टन (Houston), अटलांटा (Atlanta), सेंट लुईस (St. Louis), न्यूयॉर्क (New York) और न्यूजर्सी (New Jersey) आदि शहरों में मारे.

आईसीई ने गिरफ्तारी से जुड़े सवालों और इसके कारणों को लेकर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. रेड्डी और न्यूमैन समूह के आव्रजन अटॉर्नी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि उसे रिपोर्ट मिली हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: सिख कम्युनिटी के लोगों ने ‘बंद’ से प्रभावित कर्मचारियों को बांटें भोजन और उपहार

आईसीई ने बुधवार सुबह 6:00 बजे मिशिगन स्थित फार्मिंगटन विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत पाठ्यक्रम व्यावहारिक प्रशिक्षण (सीपीटी) डे-1 के छात्रों के काम करने की जगहों पर छापेमारी की है. सीपीटी अमेरिका में विदेशी (एफ-1) छात्रों को रोजगार के लिये दिया जाने वाला विकल्प है. कुछ विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों को यह विकल्प मुहैया कराते हैं.

Share Now

\