वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी नरसन लिंगला (Narsan Lingala) और उसकी प्रेमिका संध्या रेड्डी (Sandhya Redy) पर लिंगला की पत्नी की हत्या करने के लिए भाड़े का हत्यारा लेने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. लिंगला (55) को नेवार्क फेडरल (Newark Federal) अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश माइकल ए हैमर के समक्ष पेश किया गया. उसकी प्रेमिका रेड्डी (52) को भी इसी आरोप में अदालत में पेश किया गया.
शिकायत के अनुसार, मई 2018 में लिंगला मिडलसेक्स काउंटी सुपीरियर कोर्टहाउस की जेल में बंद था. वहां उसने दूसरे कैदी से पूछा कि क्या वह किसी को जानता है जो उससे अलग रह रही पत्नी की हत्या कर सके. कैदी ने बताया कि वह ऐसे एक व्यक्ति को जानता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फर्जी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को किया गया गिरफ्तार
जून 2018 में कैदी ने लिंगला को भाड़े का हत्यारा बताकर एक अंडरकवर एजेंट (Undercover agent) से मिलवाया. अंडरकवर पुलिसकर्मी ने लिंगला से पूछा कि क्या वह हत्या करवाना चाहता है इस पर आरोपी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वह महिला पूरी तरह मेरी जिंदगी से निकल जाए. कभी वापस ना लौटे.’’
लिंगला ने जब अंडरकवर अधिकारी को पैसे देने के लिए बुलाया तो उनकी मुलाकात के बाद लिंगला और रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या के लिए भाड़े पर हत्यारा लेने के अपराध में अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और 250,000 डॉलर का जुर्माना है.