पाकिस्तान संसद में बोले पीएम इमरान खान, हमें डर था कि कहीं भारत मिसाइल अटैक न कर दे, इसलिए रात भर थे अलर्ट

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाक संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डर था कि पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद भारत कहीं उनके मुल्क में मिसाइल अटैक न कर दे, इसलिए पूरा देश रात भर अलर्ट पर था.

इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits-Twitter/IANS)

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'. जी हां, कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान (Pakistan) का हो गया है. पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) से पाकिस्तान इस कदर बौखला गया कि अगले दिन ही पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force) ने भारतीय सीमा में दाखिल होकर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई देखकर उसे वापस लौटना पड़ा. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक और पाक वायुसेना को करारा जवाब देने के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की रातों की नींद ही जैसे उड़ गई.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े इस तनाव का असर पाकिस्तान पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है और पाकिस्तान भारत की ताकत से कितना डर गया है इसका अंदाजा आप इमरान खान के उस बयान से लगा सकते हैं जो उन्होंने पाक संसद को संबोधित करते हुए दिया. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाक संसद (Pakistan Parliament) को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डर था कि पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद भारत कहीं उनके मुल्क में मिसाइल अटैक (Missile Attack) न कर दे, इसलिए पूरा देश रात भर अलर्ट पर था. इसी डर के चलते पाकिस्तान में हवाई सेवाएं रोक दी गई थीं और सेना को किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा था.  यह भी पढ़ें: इमरान खान का ऐलान- विंग कमांडर अभिनंदन को कल करेंगे रिहा

इमरान खान की मानें तो वे भारतीय एक्शन से खुश नहीं थे, इसलिए जैसे ही भारतीय सेना उनकी सीमा में दाखिल हुई पाकिस्तान सेना भी भारतीय सीमा के अंदर गई. पाक पीएम का कहना है कि हमने उनके दो विमान भी मार गिराए, लेकिन हम अमन और शांति चाहते हैं. अपनी इस कार्रवाई से हम सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि हम भी हमला कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को आज ही जैश-ए-मोहम्मद पर डोजियर सौंपा है. अगर भारत अपने हमले से पहले ही ये डोजियर हमें दे देता तो हम कार्रवाई करते, लेकिन उन्होंने डोजियर सौंपने से पहले ही पाकिस्तान पर हमला कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम कोई लड़ाई नहीं चाहते और इसके लिए मैंने भारत के प्रधानमंत्री से भी बात की, लेकिन भारत के साथ बातचीत की पेशकश को हमारी कमजोरी न समझी जाए.

गौरतलब है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को भारतीय वायुसेना द्वारा तबाह किए जाने के जवाब में 27 फरवरी तो पाकिस्तानी विमान भी भारतीय सीमा में घुस आए और नौशेरा सेक्टर में बमबारी की. इसके जवाब में भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के विमान को खदेड़ दिया और उनके एक एफ-16 विमान को भी मार गिराया. यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान ने की बातचीत की पेशकश, तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान को सौंपा पुलवामा हमले के ब्यौरे वाला डोजियर

इस कार्रवाई के दौरान भारत का एक मिग विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया और भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अब पाकिस्तान अभिनंदन को कल रिहा कर देगा.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\