VIDEO: रूस ने किया अब तक का सबसे भीषण हमला, कीव में मिसाइलों की बारिश, क्रीमिया का बदला लिया

यूक्रेन के मुताबिक रूस ने 75 मिसाइलें दागी हैं. कीव के कई इलाकों में जोरदार विस्‍फोट की आवाजें सुनाई दी हैं. रूसी हमलों से कई जगहों को भारी नुकसान हुआ है.

Russia-Ukraine War, Kyiv Hit By Missiles: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूरे देश के कई इलाकों पर अब तक का सबसे भीषण मिसाइल हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक रूस ने 75 मिसाइलें दागी हैं. कीव के कई इलाकों में जोरदार विस्‍फोट की आवाजें सुनाई दी हैं. रूसी हमलों से कई जगहों को भारी नुकसान हुआ है. Bomb Blast VIDEO: कीव में लगातार बम बरसा रहा रुस, वीडियो में देखें कैसे धमाके से उड़ गई पुल की धज्जियां

कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी. इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं. यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की.

कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं.

एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए. इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था. पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया.

What is happening now in #Kyiv is sickening.

It shows the world, again, the regime we are faced with: One that targets indiscriminately. One that rains terror & death down on children.

This is criminal. They will be held to account. Ukraine will win. Europe will not look away. pic.twitter.com/0I594UlCMg

— Roberta Metsola (@EP_President) October 10, 2022

यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है. हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं.

A video camera captured the moment of the morning attack near the Arch of Freedom of the #Ukrainian people in #Kyiv. pic.twitter.com/zN9dcsViZK

— NEXTA (@nexta_tv) October 10, 2022

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया है. इस हादसे में हताहत हुए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

This girl was walking and became a witness to the rocket’s explosion.

You can see the firelight reflecting on her face.

#RussiaisATerroistState #Kyiv #stoprussia pic.twitter.com/abzvsFPLHN

— Promote Ukraine (@PromoteUkraine) October 10, 2022

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\