US: घर में रोज होती थी गोल्फ बॉल की बरसात, केस ठोंकने के बाद कपल को मिला 37 करोड़ का मुआवजा

ये दंपत्ति जब से यहां शिफ्ट हुआ है, तब से अब तक उनके घर पर 700 गोल्फ बॉल्स गिर चुकी हैं.गोल्फ बॉल्स गिरने की वजह से उनके घर में जगह-जगह टूट-फूट हो गई है.

(Photo Credits : You Tube)

27 अप्रैल: अमेरिका (America) के मैसाच्युसेट्स (Massachusetts) में रहने वाले कपल एरिक (Erik) और एथिना (Athina Tenczar) ने करोड़ों रुपये लगाकर अपने लिए शानदार जगह पर घर खरीदा. उन्हें अपने 3 छोटे बच्चों को पालने के लिए ये जगह बेहतरीन लगी. यहां शिफ्ट होने के कुछ दिन बाद ही उनके घर में धड़ाधड़ गोल्फ बॉल्स गिरने लगीं, जिसकी वजह से उनके घर की खिड़कियां अक्सर टूट जाती थी. कभी-कभी गोल्फ बॉल (Golf Ball Damage to Home) उनके लॉन में गिर जाती थी. वह इस समस्या बेहद परेशान हो गए थे. सेल्फ-ड्राइविंग Tesla EV 'स्मार्ट समन' मोड में प्राइवेट जेट से टकराई, वाशिंगटन में हुआ हादसा

डेली स्टार कि रिपोर्ट के मुताबिक ये दंपत्ति जब से यहां शिफ्ट हुआ है, तब से अब तक उनके घर पर 700 गोल्फ बॉल्स गिर चुकी हैं.गोल्फ बॉल्स गिरने की वजह से  उनके घर में जगह-जगह टूट-फूट हो गई है. उन्होनें बताया कि जब गोल्फ बॉल्स दरवाज़े-खिड़कियों से टकराती है तो गोली लगने जैसी आवाज़ होती थी. गोल्फ कोर्से से परेशान कपल ने कोर्ट में इसकी  शिकायत कर दी.

कोर्ट में गोल्फ बॉल्स की आवाज़ और घर के नुकसान की बात रखी गई तो दिसंबर में प्लाईमाउथ सुपीरियर कोर्ट ने परिवार को मानसिक और भावनात्मक नुकसाम के तौर पर £2.7 मिलियन यानि 25 करोड़ रुपये तक का मुआवज़ा देने का आदेश दिया. चूंकि केस 6 दिन तक चला था, इसलिए ब्याज लगाकर ये राशि £3.8 मिलियन यानि करीब 37 करोड़ के आस-पास सेट हुई.  कपल ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पहले कंट्री क्लब से बात करनी चाही थी, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उन्हें वकील के ज़रिये मामला कोर्ट तक पहुंचाना पड़ा. हालांकि मुआवजा पाकर दोनों खुश है. अब वें इन पैसों से अपने घर की मरम्मत करा सकेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\