फ्रांस: Fuel Tax के विरोध में 'येलो वेस्ट' का प्रदर्शन, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

फ्रांस (France) में ईंधन करों में वृद्धि के खिलाफ 'येलो वेस्ट' (Yellow West) प्रदर्शन लगातार जारी है. पुलिस ने शनिवार को पेरिस (Paris) में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस ने पेरिस में 'येलो वेस्ट' प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े (Photo credit-Twitter)

पेरिस: फ्रांस (France) में ईंधन करों में वृद्धि के खिलाफ 'येलो वेस्ट' (Yellow West) प्रदर्शन लगातार जारी है. पुलिस ने शनिवार को पेरिस (Paris) में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि, फ्रांस को हिलाकर रख देने वाले इन प्रदर्शनों में भाग लेने वाले लोगों की तादाद में कमी आई है. शनिवार को पेरिस में हजारों प्रदर्शकारियों ने सरकारी टीवी स्टेशनों और बीएफएम टीवी चैनल के दफ्तर के बाहर जमा होकर मीडिया पर फर्जी खबरें चलाने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति एमेनुएल मैंक्रों (President Emmanuel Monroe) का इस्तीफा मांगा.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ट्राम लाइनों पर जमा हो गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस (Tear gas) के गोलों का इस्तेमाल किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों की संख्या में बीते हफ्तों के मुकाबले काफी कमी आई है.

यह भी पढ़ें: राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से सियासी घमासान शुरू, केजरीवाल ने PM मोदी पर हमला करते हुए पूछें कई सवाल

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 हजार लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. इससे पहले 22 दिसंबर को 38, 600 प्रदर्शनकारी जमा हुए थे, वहीं प्रदर्शनों के पहले दिन 17 नवंबर को 2,82,000 लोग शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2019 में भी वह विरोध जारी रखेंगे और नववर्ष पर भी प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है.

Share Now

\