Coronavirus Cases Update: फ्रांस में COVID-19 के दैनिक मामले 2 महीने में सबसे अधिक दर्ज, कर्फ्यू लागू
कोरोना संक्रमित क्वारंटाइन (Photo Credits: Getty image)

पेरिस, 21 जनवरी: फ्रांस में कोराना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या इस वक्त 26,784 बताई जा रही है, जो पिछले दो महीने के दैनिक मामलों में सर्वाधिक है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया, 18 नवंबर, 2020 को एक दिन में सर्वाधिक 28,393 मामले दर्ज किए गए थे.

इस बीच, देश में कोरोना से हुई मौतों की दैनिक संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां एक ही दिन में 310 लोगों की जानें गई हैं. इस वक्त, कुल 25,686 लोग अस्पतालों में एडमिट हैं, जिनमें से 2,852 आईसीयू में हैं. दोनों ही आंकड़ों में क्रमश: 119 और 13 की संख्या में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले बढ़कर पांच हजार के करीब

फ्रांस में अब तक कोरोना के 2,965,117 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 71,652 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार से यहां रात के आठ बजे के स्थान पर शाम के छह बजे से ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया है ताकि इस कदम से वायरस को रोकने में कुछ हद तक मदद मिल सके.