Pakistan Double Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में डबल बम धमाका, विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौत
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक अशांत कबाइली जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक तहसील भवन परिसर में किए गए दोहरे धमाकों में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
पेशावर, 20 जुलाई पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक अशांत कबाइली जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक तहसील भवन परिसर में किए गए दोहरे धमाकों में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट तब हुए जब पुलिस पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे खैबर कबाइली जिले में बारा तहसील भवन में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच कर रही थी. Pakistan: रावलपिंडी में भारी बारिश से दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत और 4 लापता
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने तहसील भवन के अंदर स्थित एक थाने को निशाना बनाया, जिसके बाद पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
अधिकारियों ने बताया कि इन इमारतों में 'काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट' (सीटीडी) की इमारत भी शामिल है, जहां कट्टर आतंकवादियों से पूछताछ की जाती है. पुलिस के अनुसार, घायल हुए लोगों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है.
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान गंडापुर के मुताबिक, हमलावरों ने दो अलग-अलग प्रवेश द्वारों से इमारत में घुसने का प्रयास किया और गोलीबारी में दो हमलावर भी मारे गए.
शुरुआती जांच के अनुसार, घायलों में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)