Explosion in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 3 की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. वहां की पुलिस के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.

Explosion in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 3 की मौत, 8 घायल
(Photo : X)

इस्लामाबाद, 5 जुलाई : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. वहां की पुलिस के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हिंसा से ग्रस्त प्रांत है.

यह विस्फोट प्रांत के मर्दन जिले के तख्त-ए-बही इलाके में एक पुल पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट में पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए. जिला पुलिस अधिकारी मर्दन जहूर बाबर अफरीदी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : पूर्व मंत्री वायकर के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विस्फोट का निशाना पुलिस अधिकारी ही थे. विस्फोट तब हुआ, जब पुलिस का एक वाहन पुल के ऊपर से गुजर रहा था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुल पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया था.

विस्फोट के बाद बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले गए . इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, जबकि अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले गुरुवार को प्रांत के बाजौर जिले में हुए विस्फोट में सीनेट के एक पूर्व सदस्य समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी.


संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए भारत समेत इन टीमों ने किया अपने स्क्वाड में बदलाव, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की अपडेटेड सूची

Kane Williamson New Record: केन विलियमसन ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ा, ऐसा करना वाले वर्ल्ड क्रिकेट में बने दूसरे बल्लेबाज

Babar Azam Milestone: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में बाबर आजम ने रचा इतिहास, वनडे में ये खास कारनामा सबसे तेज करने वाले बने खिलाड़ी

NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Full Highlights: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब किया अपने नाम, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का पूरा हाइलाइट्स

\