Elon Musk on Donald Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेंगे; एलन मस्क

टेस्ला' और 'स्पेसएक्स' के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यापार टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही तक मंदी को बढ़ावा दे सकते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच सार्वजनिक विवाद गहरा गया है.

वॉशिंगटन, 6 जून : 'टेस्ला' और 'स्पेसएक्स' के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यापार टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही तक मंदी को बढ़ावा दे सकते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच सार्वजनिक विवाद गहरा गया है. मस्क ने अपने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "ट्रंप टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेगा. अगर अमेरिका की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती है, तो बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता."

ट्रंप और मस्क के बीच टकराव ने वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी है. गुरुवार (अमेरिकी समय) को टेस्ला के शेयर में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मार्केट वैल्यू में लगभग 150 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. ट्रंप ने यह भी कहा कि सरकार के लिए पैसे बचाने का 'सबसे आसान तरीका' अरबपति और पूर्व सलाहकार मस्क को दिए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी को 'टर्मिनेट' करना होगा. यह भी पढ़ें : आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी पहुंचा

इसके जवाब में मस्क ने कहा, "मेरे सरकारी अनुबंधों को रद्द करने के बारे में राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर, स्पेसएक्स अपने 'ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट' को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा." ट्रंप की यह धमकी तब आई, जब मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर 'कृतघ्नता' का आरोप लगाया. मस्क ने कहा कि उनके बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, उन्होंने पिछले साल ट्रंप को चुनाव में मदद करने के लिए 250 मिलियन डॉलर से अधिक डोनेट किए थे.

मस्क ने पोस्ट किया, "कुछ बातें ध्यान देने लायक हैं: ट्रंप के पास राष्ट्रपति के रूप में साढ़े तीन साल बचे हैं, लेकिन मैं 40 से ज्यादा साल तक रहूंगा." जब मस्क ने राष्ट्रपति के टैक्स कट और खर्च योजनाओं के हस्ताक्षर बिल की आलोचना की, तो इस पर ट्रंप ने कहा कि वह मस्क से बहुत निराश हैं. इसके जवाब में मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "जो भी हो."

Share Now

\