सियोल, 21 नवंबर : उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 तीव्रता मापी गई है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया की राज्य मौसम एजेंसी ने दी है. एजेंसी का कहना है कि हाल के महीनों में इस इलाके में आने वाले प्राकृतिक भूकंपों की श्रृंखला में ये लेटेस्ट है.
योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के हवाले से बताया, भूकंप के हल्के झटके किल्जू, उत्तरी हम्ग्योंग प्रांत से करीब 38 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दोपहर लगभग 3:21 बजे महसूस किए गए. यह भी पढ़ें :Earthquake in Chile: चिली में आया जोरदार भूकंप, 6.1 रही तीव्रता, आधी रात को घर बाहर भागे लोग
कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 41.29 डिग्री उत्तर अक्षांश और 129.22 डिग्री पूर्व देशांतर पर 11 किमी की की गहराई में था. इसके अलावा एजेंसी ने बताया, फरवरी और मार्च के महीने में जहां उत्तर का पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण स्थल स्थित है वहां पर छह हल्के हल्के भूकंप आए थे.