![दुबई में 15 वर्षीय किशोरी ने भारतीय सेल्समैन पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप दुबई में 15 वर्षीय किशोरी ने भारतीय सेल्समैन पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/aa-Cover-p78rt06s3k3vuu0fs9qn84ri06-20171005173526.Medi_-784x441-380x214.jpg)
दुबई: दुबई में एक भारतीय सेल्समैन पर एक मॉल में 15 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. 'द खलीज टाइम्स' (Khaleej Times) की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 13 नवंबर 2018 की है जब आरोपी (31) ने किशोरी को दुकान में देखा जहां वह काम करता था.
पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान लड़की की मां दुकान में काम करने वाले एक और शख्स से बात कर रही थी कि तभी वह किशोरी को कोने में ले जाकर ड्रेस पहनाने के बहाने उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के सुधार के लिए पीएम इमरान खान पहुंचे दुबई, राहत पैकेज को लेकर IMF प्रमुख से करेंगे मुलाकात
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने पूछताछ में कहा कि वह किशोरी को अरब की पारंपरिक पोशाक पहनाने में मदद कर रहा था और उसने अनजाने में किशोरी को छुआ था."
आरोपी ने माना कि उसका काम ग्राहकों को ड्रेस ट्राई कराने में मदद करना नहीं है लेकिन उसका फिलीपींस का रहने वाला सहकर्मी किशोरी की मां के साथ बात करने में व्यस्त था, इसलिए उसने किशोरी की मदद करने की सोची. इस मामले पर 28 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.