तालिबान ने दर्जनों महिला छात्रों को पढ़ाई के लिए दुबई जाने से रोका

तालिबान ने यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप हासिल करने वाली लगभग 100 महिलाओं को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने से रोक दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

तालिबान ने यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप हासिल करने वाली लगभग 100 महिलाओं को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने से रोक दिया है. लड़कियों को दुबई विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए एक अमीराती समूह द्वारा स्पॉन्सर किया गया था.दुबई स्थित अल-हबतूर समूह के अध्यक्ष खलाफ अहमद अल-हबतूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि तालिबान सरकार ने उनके द्वारा प्रायोजित 100 महिलाओं को विमान में चढ़ने से रोक दिया है.

तालिबान के फैसले पर अफसोस जताते हुए अल-हबतूर ने कहा कि वे दुबई यूनिवर्सिटी के सहयोग से इन अफगान महिलाओं को पढ़ाई का मौका देना चाहते हैं. उन्होंने इन महिलाओं के लिए आवास और सुरक्षा की भी व्यवस्था की थी.

पढ़ने के लिए दुबई जाने वाली थीं छात्राएं

अल-हबतूर के मुताबिक अफगान महिला छात्रों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) लाने के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की गई थी, लेकिन तालिबान ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी.

अपने संदेश में अल-हबतूर ने एक अफगान छात्र का ऑडियो भी साझा किया, जिसने कहा, "हमें एक महिला संरक्षक के साथ होने के बावजूद काबुल हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा विमान में चढ़ने से रोका गया."

तालिबान सरकार के प्रवक्ता और विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.

अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से अफगानिस्तान में विश्वविद्यालय और हाई स्कूल लड़कियों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अफगान महिलाओं को भी अकेले विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं है और वे केवल अपने पिता, भाई या पति के साथ ही यात्रा कर सकती हैं.

सत्ता कब्जाने के बाद से तालिबान ने महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. उनका हाई स्कूलों और विश्वविद्यालयों में पढ़ना बंद कर दिया गया है. उन्हें पार्कों, मेलों और जिम आदि सार्वजनिक स्थानों पर जाने की मनाही है.

एए/सीके (रॉयटर्स)

Share Now

\