Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, पोर्न स्टार से जुड़े मामले में एक्शन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया. डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया. डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे. डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया है. Donald Trump Indicted: डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण!
इससे पहले न्यूयॉर्क ग्रांड ज्यूरी ने मामले की जांच में पूर्व राष्ट्रपति को दोषी पाया था और उनपर मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी. वह आपराधिक आरोप का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सारे आरोपों को निराधार बताया है,. उन्होंने कहा कि यह उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में घेरने के इरादे से किया गया है.
ट्रंप पर आपराधिक मामले से जुड़ा घटनाक्रम इस प्रकार है.
2006 : वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स ने बताया कि उन्होंने नेवादा में लेक टाहो में सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में ट्रंप से मुलाकात की थी.
2007 : एक साल बाद ट्रंप ने डेनियल्स से कहा कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पर चर्चा करने के लिए लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्स होटल में उनके बंगले में आकर उनसे मिले.
2011 : डेनियल्स ने ‘इन टच मैगजीन’ को साक्षात्कार दिया जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ कथित संबंधों की जानकारी दी.
जुलाई 2016 : ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के एक साल बाद राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल किया.
अक्टूबर 2016 : वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, उस वक्त ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के साथ कथित संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का भुगतान करने की व्यवस्था की.
नवंबर 2016 : ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की.
जनवरी 2018 : वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डेनियल्स से कोहेन के सौदे की खबर दी. एक बार फिर ट्रंप और कोहेन ने डेनियल्स को पैसे देने की बात से इनकार किया.
फरवरी 2018 : कोहेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्होंने अपने पैसों से डेनियल्स को भुगतान किया और ट्रंप की कंपनी या प्रचार अभियान के कहने पर ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कभी उन्हें भुगतान के लिए कोई रकम नहीं दी.
अप्रैल 2018 : ट्रंप की डेनियल्स को भुगतान करने की बात जनवरी में सार्वजनिक हो गयी.
जुलाई 2018 : उस समय ट्रंप के निजी वकील रहे रुडी गुइलानी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि डेनियल्स को भुगतान करना प्रचार अभियान का वित्तीय उल्लंघन नहीं था क्योंकि पैसा ‘‘एक कानूनी कंपनी के जरिए दिया गया’’ और ट्रंप ने कोहेन को भुगतान कर दिया था.
अगस्त 2018 : कोहेन ने मैनहट्टन की संघीय अदालत में आपराधिक आरोपों का दोष स्वीकार कर लिया.
अगस्त 2019 : उस समय मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वैंस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए दिए गए पैसों के रिकॉर्ड के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को सम्मन जारी किया.
मई 2020 : कोविड-19 संबंधी चिंताओं के कारण कोहेन को जेल से रिहा कर दिया गया और बाकी की सजा घर में नजरबंद रहते हुए काटने का आदेश दिया गया.
दिसंबर 2022 : मैनहट्टन में न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट में मुकदमे के बाद ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को कर चोरी का दोषी पाया गया. कंपनी पर एक महीने बाद 16 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया.
जनवरी 2023 : मामले को रफा-दफा करने के लिए किए गए भुगतान में ट्रंप की कथित भूमिका के बारे में एक ग्रैंड जूरी के सामने साक्ष्य पेश किए गए.
मार्च 2023 : मैनहट्टन के अभियोजकों ने ट्रंप से ग्रैंड जूरी के समक्ष गवाही देने को कहा, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया. कोहेन ने गवाही दी जबकि डेनियल्स ने अभियोजकों से मुलाकात की.
अप्रैल 2023 : ट्रंप मैनहट्टन अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे.