Diwali 2019: संयुक्त अरब अमीरात में दिवाली की तैयारियां जोरों पर, खरीदारी के लिए निकले लोग
युएई में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है. वहां रह रहे भारतीय प्रवासी रविवार को 'रोशनी के इस त्योहार' को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खलीज टाइम्स ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आतिशबाजी, दीप-प्रज्जवलन समारोह, बॉलीवुड डांस परफॉर्मेश, फेस्टिव मार्केट और हाथी गार्डन नामक एक विशेष शो सहित दुबई शहर में गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई.
संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है. वहां रह रहे भारतीय प्रवासी रविवार को 'रोशनी के इस त्योहार' को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खलीज टाइम्स ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आतिशबाजी, दीप-प्रज्जवलन समारोह, बॉलीवुड डांस परफॉर्मेश, फेस्टिव मार्केट और हाथी गार्डन नामक एक विशेष शो सहित दुबई शहर में गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई.
अल सीफ में रविवार को विशेष दीया-प्रकाश समारोह के दौरान पहले से तैयार दीयों (मिट्टी के दीए) के पैटर्न में एक विशेष एलईडी रोशनी की प्रस्तुति आयोजित की जाएगी. दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल ने गुरुवार को अपना रिकॉर्ड ब्रेकिंग 'इमेजिन शो हाथी गार्डन' लॉन्च किया. इस शो में एक विशाल फायरवर्क डिस्प्ले और बॉलीवुड डांस शो जनता के लिए मुफ्त रहा.
फेस्टिवल बे के पहले पांच हजार मेहमानों को मुफ्त एलईडी रिस्टबैंड दिए गए. मध्य पूर्व में पहली बार लोग विश्व प्रसिद्ध हाथी परेड प्रदर्शनी के साक्षी बने. इसमें विश्व स्तर पर हाथी संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर 50 शिशु हाथियों की मूर्तियां बनाई गई थीं.