डेनमार्क की इंगर एंडरसन ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

नमार्क की अर्थशास्त्री व पर्यावरणविद इंगर एंडरसन ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की नई निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (Photo Credit- Twitter)

नैरोबी : डेनमार्क (Denmark) की अर्थशास्त्री व पर्यावरणविद इंगर एंडरसन (Inger Andersen) ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की नई निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता हानि और प्रदूषण जैसे मुद्दों को ज्यादा प्राथमिकता देने का वादा किया.

एंडरसन को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा नामित किया गया था और फरवरी में महासभा द्वारा स्वीकृति मिली थी. एंडरसन ने कहा, "मानवता के लिए महत्वपूर्ण समय में मैं खूबसूरत केन्या में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम पर काम शुरू करने को लेकर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रही हूं."

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र : एंटोनियो गुटेरेस ने की ओमान खाड़ी में तेल के टैंकरों पर हुए हमलों की निंदा

उन्होंने कहा, "अच्छा पर्यावरणीय प्रबंधन पद कभी भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा है. जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और प्रदूषण मानव स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए एक स्पष्ट खतरा पैदा करते हैं."

एंडरसन ने कहा, "लेकिन अगर मैं आशावान नहीं होती तो मैं इस पद पर नहीं होती. पर्यावरणीय और वैज्ञानिक आकलनों से हम जानते हैं कि मानवता के लिए हमारे द्वारा उत्पन्न समस्याओं को ठीक करना पूरी तरह से संभव है." जनवरी 2015 और मई 2019 के बीच, एंडरसन इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) की महानिदेशक थीं.

आईसीयूएन में शामिल होने से पहले, उन्होंने विश्व बैंक में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका की उपाध्यक्ष के रूप में काम किया. सतत विकास की उपाध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र कोष परिषद की प्रमुख के रूप में कार्य किया.विश्व बैंक में काम करने से पहले एंडरसन ने 12 साल तक संयुक्त राष्ट्र में काम किया. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय केन्या की राजधानी नैरोबी में है.

Share Now

\