Coronavirus Cases: फ्रांस में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार के पार, एक दिन में 196 लोगों की हुई मौत
कोरोना संक्रमित क्वारंटाइन (Photo Credits: Getty image)

पेरिस, 17 जनवरी: फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 196 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मौत हो गई. शनिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (Health Agency) द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड के कारण कुल 70,142 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी एक दिन में 21,406 नए मामले भी सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 28,94,347 हो गई है. वहीं बीते 7 दिनों में 9,653 कोविड-19 (COVID-19) रोगी अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें से 1,402 वेंटिलेटर पर हैं.

शनिवार से रात 8 बजे शुरू होने वाला कर्फ्यू शाम 6 बजे से ही शुरू हो गया. इसके तहत सभी बाजार-दुकानें 2 घंटे पहले ही बंद हो गईं और लोग अगले दिन के सुबह 6 बजे तक के लिए अपने घरों में बंद हो गए.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccination को लेकर सियासत जारी, अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा-गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं

बता दें कि देश में 27 दिसंबर, 2020 से कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके तहत अब तक 4,13,046 लोगों को पहला डोज मिल चुका है, इनमें ज्यादातर लोग नसिर्ंग होम में रहने वाले बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.