बांग्लादेश में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या हुई 20, मदद के लिए चीन से लगाईं गुहार
कोरोनावायरस (Photo Credits: Unsplash)

ढाका: कोरोना वायरस के कारण गहराते संकट के बीच बांग्लादेश ने चीन से चिकित्सा सहायता मांगी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 20 हो गयी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश ने हालात से निपटने और उसके स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षण देने के लिए चीन से डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी जानकारों की विशेषज्ञ टीम भेजने का अनुरोध किया है.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बांग्लादेश के अपने समकक्ष ए के अब्दुल मोमेन से बात की और दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से उपजे हालात पर चर्चा की. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने (मोमेन) चीन से वेंटिलेटर आयात की संभावना पर चर्चा की.’’

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी का ढाका दौरा रद्द, बांग्लादेश में कोविड-19 के 3 पॉजिटिव केस

बयान में कहा गया कि वांग ने सकारात्मक जवाब दिया और उन्हें आश्वस्त किया कि चीन, बांग्लादेश का हरसंभव मदद करेगा. बांग्लादेश ने वुहान में कोरोना वायरस के प्रसार के बाद मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने चीन भेजे थे.