COVID-19 Vaccine Update: रूस नवंबर या दिसंबर में बड़े पैमाने पर शुरू करेगा वैक्सीनेशन
Sputnik V का फेज 3 टेस्ट इस सप्ताह शुरू होगा. Tass न्यूज एजेंसी के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के गामाले साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाए गए वैक्सीन के इस रिसर्च में कई हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.
मॉस्को: रूस इस साल के अंत तक अपनी COVID-19 वैक्सीन का सामूहिक टीकाकरण (Mass Vaccination) शुरू कर देगा. रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि देश नवंबर और दिसंबर में बड़े पैमाने पर लोगों के वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेगा. Sputnik News की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले उन लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जो खासतौर पर COVID-19 की चपेट में हैं.
Sputnik V का फेज 3 टेस्ट इस सप्ताह शुरू होगा. Tass न्यूज एजेंसी के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के गामाले साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Gamaleya Scientific Research Institute of Epidemiology and Microbiology) द्वारा बनाए गए वैक्सीन के इस रिसर्च में कई हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें | Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा- ऑक्सफोर्ड के COVID-19 टीका के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण प्रोटोकॉल को किया जाए संशोधित.
शनिवार को, रूस ने दावा किया कि वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ तीन और वैक्सीन देश में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं. रूस ने 11 अगस्त को दुनिया का पहला COVID-19 वैक्सीन" - स्पुतनिक वी (Sputnik V) रजिस्टर किया था. स्पुतनिक न्यूज ने 27 अगस्त को कहा, फिलहाल, तीन और वैक्सीन को रजिस्टर किया जा रहा है.
पिछले हफ्ते रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि रूस के वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी द्वारा विकसित एक COVID-19 वैक्सीन मनुष्यों में शुरुआती परीक्षणों में सुरक्षित प्रतीत हो रही है. रूस सितंबर में "EpiVacCorona" वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल्स को पूरा करेगा.