दुनिया में कोरोना के मामले हुए 1 करोड़ 20 लाख के पार, पिछले 6 हफ्ते में मामले हुए दोगुने: WHO

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी बनकर उभरी है जिसने विश्व में आतंक मचा दिया है. कोरोना के मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में बड़ी तेजी फैलता जा रहा है. WHO के डीजी ट्रेडोस अढैनम ने बताया कि दुनिया में आज कोरोना के मामले 1 करोड़ 20 लाख को पार कर चुके हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 6 हफ्ते में मामले दोगुने हुए हैं. अकेले भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो के मुताबिक फिलहाल कुल केस 8,04,861 हुए, अब तक 21,776 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर जिन देशों में हुआ है उसमें भारत तीसरे स्थान पर आता है. जबकि अमेरिका पहले पायदान पर और ब्राजील का नंबर दूसरा है.

WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेबेरियस (Photo Credits: Getty Images)

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी बनकर उभरी है जिसने विश्व में आतंक मचा दिया है. कोरोना के मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में बड़ी तेजी फैलता जा रहा है. WHO के डीजी ट्रेडोस अढैनम ने बताया कि दुनिया में आज कोरोना के मामले 1 करोड़ 20 लाख को पार कर चुके हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 6 हफ्ते में मामले दोगुने हुए हैं. अकेले भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो के मुताबिक फिलहाल कुल केस 8,04,861 हुए, अब तक 21,776 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर जिन देशों में हुआ है उसमें भारत तीसरे स्थान पर आता है. जबकि अमेरिका पहले पायदान पर और ब्राजील का नंबर दूसरा है.

बता दें कि अमेरिका (America) संक्रमण और मृत्यू की संख्या के मामले में लगातार दुनिया में शीर्ष पर बना हुआ है. सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस ससंक्रमित मरीजों की संख्या 3236047 हो गई है. वहीं ब्राजील की बात करें तो वहां पर COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1762263 हो गई है. जबकि भारत में में कोरोना महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 93 हजार 8 सौ 2 हो गई है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने गुरुवार को कोरोना के वायु संक्रमण की पुष्टि करते हुए गाइडलाइन्स जारी की है. डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) ने हवा के जरिए इसके फैलने की पुष्टि की है. बता दें कि WHO के कोरोना फैलने को लेकर ताजा गाइडलाइन्स के अनुसार बंद जगह जैसे नाइटक्लब , होटल, काम करनेवाली जगह या जहां लोग चिल्ला रहे हो, बात कर रहे हो, गाना गा रहे हो ऐसी जगह पर हवा के जरिए इसके फैलने की संभावना है. ( एजेंसी इनपुट)

Share Now

\