चीनी समक्षक शी चिनफिंग और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारिकोस मित्सोतकिस ने पीरियस पोर्ट परियोजना का किया दौरा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पत्नी फेंग लियुआन ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारिकोस मित्सोतकिस और उनकी पत्नी के साथ स्थानीय समयानुसार 11 नवंबर को चीनी कोस्को नौवहन समूह की पीरियस पोर्ट परियोजना का दौरा किया. दोनों नेताओं ने पोर्ट संचालन और विकास योजना का परिचय सुना.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo Credits: IANS)

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और पत्नी फेंग लियुआन ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारिकोस मित्सोतकिस (Kyriakos Mitsotakis) और उनकी पत्नी के साथ स्थानीय समयानुसार 11 नवंबर को चीनी कोस्को नौवहन समूह की पीरियस पोर्ट परियोजना का दौरा किया. दोनों नेताओं ने पोर्ट संचालन और विकास योजना का परिचय सुना. शी चिनफिंग ने स्थानीय कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. कर्मचारियों ने कहा कि पीरियस पोर्ट परियोजना समान रूप से बेल्ड एंड रोड का निर्माण करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि बन गई है. उन्हें गर्व है कि पीरियस पोर्ट का भविष्य आत्मविश्वास से भरा है.

शी चिनफिंग ने कहा कि "चीन द्वारा प्रस्तुत बेल्ड एंड रोड पहल सफल अभ्यास और एक अद्भुत वास्तविकता है. पीरियस पोर्ट परियोजना चीन और ग्रीस के बीच श्रेष्ठता एक-दूसरे के पूरक होने, आपसी लाभ वाली समान जीत का सफल उदाहरण है. विश्वास है कि पीरियस पोर्ट की बड़ी संभावना है. आशा है कि दोनों देशों के बीच सहयोग में लगातार नई उपलब्धियां हासिल होंगी."

यह भी पढ़ें: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल और चीन के बीच सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर, नेपालियों द्वारा की गई खातिरदारी से हुए प्रभावित

मित्सोतकिस ने कहा कि पीरियस पोर्ट परियोजना आपसी लाभ वाली परियोजना है, जिससे ग्रीस की आर्थिक बहाली और सामाजिक विकास को मजबूत से आगे बढ़ रहा है, ग्रीस और ग्रीस के लोगों के हितों के अनुकूल है.

Share Now

\