भीषण तूफान लेकीमा के लिए चीन ने जारी किया रेड अलर्ट, आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा को किया नवीनीकृत

चीन ने शुक्रवार को भीषण तूफान लेकीमा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि शनिवार को यहां के झेंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तर-पश्चिम में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा. शुक्रवार की सुबह आठ बजे झेंजियांग ने अपने आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा को दूसरे स्तर पर नवीनीकृत किया.

जोशन में बंदरगाह लौटने वाले जहाज (Photo Credits : IANS)

बीजिंग : चीन (China) ने शुक्रवार को भीषण तूफान लेकीमा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि शनिवार को यहां के झेंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह आठ बजे साल का यह नौवा तूफान झेंजियांग के वेनलिंग के दक्षिण-पूर्व में 290 किलोमीटर की दूरी पर था जिसमें हवा की रफ्तार 209 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

मौसम विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तर-पश्चिम में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा. शुक्रवार की सुबह आठ बजे झेंजियांग ने अपने आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा को दूसरे स्तर पर नवीनीकृत किया.

यह भी पढ़ें : 370 पर चीन का साथ पाने के लिए इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री को भेजा

प्रांत ने बेइजी द्वीप पर नौकाओं की सवारी पर रोक लगा दिया है, जो यहां पर्यटन का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है और वहां से 200 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया है. शुक्रवार से शनिवार तक लेकिमा तूफान अनहुई,फुजियान,जिआंग्सु, झेंजियांग और शंघाई में तेज बारिश ला सकती है.

Share Now

\