China: चीन ने हांगकांग के चुनाव कानूनों में संशोधनों को मंजूरी दी

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने दो दिवसीय सत्र के आखिरी दिन संशोधनों को पारित कर दिया.

चीन का झंडा (Photo Credits: PTI)

चीन, 30 मार्च : चीन (China) की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) की स्थायी समिति ने दो दिवसीय सत्र के आखिरी दिन संशोधनों को पारित कर दिया. चीनी अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग (Hong Kong) के नेता का चुनाव करने वाली समिति को विधायिका के ‘‘एक बड़े हिस्से’’ का चुनाव करने का अतिरिक्त अधिकार होगा.

उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी सीटें होगी. विधान परिषद की सीटों को 70 से बढ़ाकर 90 किया जाएगा. इन बदलावों से विधान परिषद में सीधे निर्वाचित होकर आने वाले सदस्यों की संख्या कम हो जाएगी. अभी विधान परिषद की आधी सीटों पर सदस्य निर्वाचित होकर आते हैं. चुनाव समिति के सदस्य 1,200 से बढ़ाकर 1,500 किए जाएंगे. यह भी पढ़ें : Mizoram: चकमा परिषद के सीईएम रसिक मोहन चकमा ने इस्तीफा दिया, भाजपा के छह सदस्य एमएनएफ में शामिल

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने मार्च में रखे उस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है जिसमें स्थायी समिति को मूल कानून में बदलाव करने का अधिकार दिया गया. हांगकांग में अब चुनाव कानूनों में बदलाव किया जाएगा और संशोधित कानून के तहत ही चुनाव कराए जाएंगे.

Share Now

\