पाकिस्तान में चाइल्ड पोर्नोग्राफर गिरफ्तार, मोबाइल में मिले 27 लड़कियों के XXX वीडियो

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी एफआईए ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. एफआईए ने मंगलवार को इस जघन्य अपराध में शामिल एक चाइल्ड पोर्नोग्राफर को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान में चाइल्ड पोर्नोग्राफर गिरफ्तार, मोबाइल में मिले 27 लड़कियों के XXX वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की संघीय जांच एजेंसी एफआईए ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (Child Photography) के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. एफआईए ने मंगलवार को इस जघन्य अपराध में शामिल एक चाइल्ड पोर्नोग्राफर (Child Pornographer) को गिरफ्तार किया है. साथ ही पाकिस्तानी एजेंसी ने आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों के अप्पतिजनक वीडियो भी बरामद किए है. आरोपी से एफआईए पूछताछ कर रही है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामलें में एफआईए ने बादामी बाग इलाके से 45 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उसके मोबाइल फोन से 27 लड़कियों के वीडियो क्लिप भी बरामद किए है. एफआईए ने यह कार्यवाही एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है.

एफआईए के मुताबिक गिरफ्तार शख्स फिलहाल किसी पोर्नोग्राफी रैकेट से नहीं जुड़ा हुआ लग रहा है. क्योकि वह नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो खुद के लिए बनाता था. यह एक प्रकार की विकृत हो सकती है. हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

यह भी पढ़े- जब लड़कियां XXX साइट्स और पोर्न वीडियो देखती हैं तो उसके बाद क्या होता है? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

एक एफआईए अधिकारी ने बताया “27 लड़कियों का वीडियो क्लिप संदिग्ध के मोबाइल फोन से मिला है. जिसमें से ज्यादातर नाबालिगों का है. सभी वीडियो में आरोपी बच्चों को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता हुआ दिखाई दे रहा. संदिग्ध के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उसपर साईबर अपराध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

एफआईए आरोपी को पकड़ने के लिए करीब तीन महीनों से जुटी हुई थी. आरोपी अधिकतर अपने इलाकों की नाबालिग लड़कियों को शिकार बनाता था. वह उन्हें पैसे या चॉकलेट का लालच देकर उनके साथ यह घिनौना काम करता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ किसी भी पीड़ित लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

यौन उत्पीड़न करनेवाले प्रिंसिपल को 105 साल की जेल-

पिछले साल अक्टूबर महीने में पाकिस्तान में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को एक स्थानीय अदालत ने स्कूली बच्चों का यौन उत्पीड़न करने और परिसर गुप्त कैमरा लगाकर विडियो बनाने के लिए 105 वर्ष की सजा सुनाई थी. जेल के अलावा 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. दोषी प्रिंसिपल का नाम अताउल्लाह मारवात है. उसे पेशावर में पकड़ा गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 12 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL 2025 Resume: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, इस दिन से दोबारा शुरू हो सकता हैं आईपीएल; सामने आई वेन्यू और टाइमिंग समेत सभी डिटेल्स? बस एक क्लिक पर जानें ताजा अपडेट

Drone Activity Observed in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में दिखी संदिग्ध ड्रोन की हरकत, सुनाई दी एहतियाती सायरन की आवाज; जिला प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा (Watch Video)

India Beat Sri Lanka Tri-Nation Series 2025 Final Match Video Highlights: फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 97 रनों से रौंदा, ट्राई सीरीज के खिताब किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम SL W मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\