South Korea Heat Wave: गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामले बढ़कर हुए 1,546
दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है, जबकि 257,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है.
South Korea Heat Wave: दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है, जबकि 257,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिन सियोल से 64 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में येओजू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 2018 के बाद पहली बार ऐसा तापमान दर्ज किया जा रहा है. सरकार के मुताबिक 20 मई से पिछले शनिवार तक गर्मी से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की कुल संख्या 1,546 तक पहुंच गई - जो पिछले साल की तुलना में 10 अधिक है. यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest: बांग्लादेश की PM शेख हसीना के सामने बड़ी चुनौती! छात्रों का विरोध प्रदर्शन फिर शुरू, अब तक 101 लोगों की मौत- VIDEO
इस अवधि के दौरान, अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से 11 लोगों की मौत हो गई. गर्मी की लहर ने 11 जुलाई से पिछले शनिवार तक 257,483 पशुओं की भी जान ले ली, जिनमें 235,880 मुर्गे-मुर्गियां भी शामिल थे. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आगमी 10 दिनों तक मौसम गर्म ही रहेगा. पूरे देश में दिन का तापमान औसत 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंत्रालय ने लोगों को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर न जाने की सलाह दी है.