
अमेरिका में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ByteDance द्वारा स्वामित्व वाली पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप CapCut ने शटडाउन का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि टिकटॉक को भी जल्द ही अमेरिका में बंद किया जा सकता है.
अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की घोषणा के बाद अब CapCut भी प्रभावित हो गई है, जो यूज़र्स को एडिटिंग टूल्स और वीडियो क्रिएशन की सुविधा देती थी. यह शटडाउन अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण किए गए कड़े कदमों का हिस्सा है, जिनका मकसद चीनी कंपनियों के ऐप्स के प्रभाव को कम करना है.
गौरतलब है कि CapCut की तरह टिकटॉक भी ByteDance की एक और ऐप है, और इसके बंद होने से 13 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स को बड़ा झटका लगने वाला है. इससे पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक के भविष्य को लेकर फैसला सुनाया था और इसके संचालन को लेकर कई प्रतिबंध लगाए थे.
BREAKING: CapCut, a popular video editing app owned by ByteDance, has shut down in the U.S. pic.twitter.com/PT6EbBlRhn
— BNO News (@BNONews) January 19, 2025
इस स्थिति में, टिकटॉक ने अपने यूज़र्स को चेतावनी दी थी कि अमेरिका में टिकटॉक के शटडाउन के बाद उनकी सेवा अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होगी. ByteDance की ये दोनों ऐप्स अमेरिका में लाखों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं, और इनका शटडाउन अमेरिकी यूज़र्स के लिए एक बड़े बदलाव का संकेत है.
टिकटॉक और CapCut की सेवाओं के बंद होने के बाद अब देखना होगा कि अमेरिका में ये कंपनियाँ भविष्य में अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए क्या कदम उठाती हैं.