Blast in Kabul: काबुल की मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका, करीब 30 लोगों की मौत, 40 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के खैर खाना इलाके की मस्जिद में बुधवार की देर शाम नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाका होने के बाद मस्जिद में चीखपुकार मचने के बाद भगदड़ मच गई. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Blast in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के खैर खाना इलाके की मस्जिद में बुधवार की देर शाम नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाका होने के बाद मस्जिद में चीखपुकार मचने के बाद भगदड़ मच गई. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ब्लास्ट में मीडिया के हवाले से खबर है कि अब तक करीब 30 लोगों की जान गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए है. घायलों का अस्पताल में इलाज शुरू है. ताकि उनकी जान बचाया जा सके.

काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran) ने डीपीए के हवाले से बताया कि विस्फोट शहर के कोटल-ए-खैरखाना इलाके में शाम की नमाज के दौरान हुआ. जादरान ने कहा कि हताहतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं. फिलहाल धमाके के पीछे किसका हाथ है. अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं है. इस धमाके में मस्जिद के इमाम मावलवी अमीर मोहम्मद काबुली की भी जान गई है.यह भी पढ़े: Bomb Blast in Kabul Stadium: काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान धमाका- Watch Video

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले लोगों में बूढ़े बड़ों के साथ ही बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल कबूल में इस धमाके के बाद पूरे इलाके में में तनाव फैला हुआ है. लोग अपने को खोने को लेकर काबूल की सड़कों पर रो और बिलख रहे हैं.

बताना चाहेंगे कि कबूल में यह पहला धमका नहीं है. बल्कि इसके पहले भी धमाके हो चुके हैं. अभी हाल में ही इसी महीने 5 अगस्त, 2022 को काबुल में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट काबुल के पश्चिमी इलाके में हुआ जहां शिया मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.

Share Now

\