साओ पाउलो: इलाज के नाम पर सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने के आरोपी प्रसिद्ध ब्राजीली “आध्यात्मिक गुरु” जाओ डे ड्यूस (Joao de Deus) ने रविवार को अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ब्राजील की मीडिया ने यह जानकारी दी “जॉन ऑफ गॉड” (John of God) के तौर पर प्रसिद्ध 76 वर्षीय ड्यूस के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. ड्यूस का वास्तविक नाम जाओ टेक्सेरा डे फारिया (Joao Teixeira De Faria) है.
राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) के पास गोइयास राज्य में अहादियानिया कस्बे (Ahadiana town) स्थित उसका मंदिर कभी हर हफ्ते हजारों समर्थकों से भरा रहता था.
#Brazil 'faith healer' #JohnOfGod, who is accused of sexually abusing greater than 300 #women, said he surrendered to "earthly justice"#JoaoDeDeus has led a Spiritual Center since 1976
He could face charges over #SexCrimes during 1980 and 2017#MeToohttps://t.co/C65fUj8o7t
— Julio_Vaisman (@VaismanJulio) December 17, 2018
ग्लोबो समाचार चैनल पर एक पत्रकार द्वारा मोबाइल फोन पर फिल्माए गए वीडियो को प्रसारित किया गया जिसमें फारिया को यह कहते हुए सुना गया कि अपने खिलाफ लगे आरोपों के बारे में जानकर, “मैंने कानून के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और वादे के अनुसार, मैंने खुद को न्याय के हवाले कर दिया.” फारिया ने खुद को बेकसूर बताया है.