भारत में ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला बढ़ाने पर काम कर रहा है बाइडन प्रशासन : USAID अधिकारी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भारत में लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला बढ़ाने और दुनिया में कोविड-19 महामारी के अब तक के सबसे विकट प्रकोप के खिलाफ सफल लड़ाई छेड़ने के लिए काम कर रहा है.

जो बाइडन (Photo credits: Facebook)

वाशिंगटन, 30 अप्रैल : अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भारत में लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति श्रृंखला बढ़ाने और दुनिया में कोविड-19 महामारी के अब तक के सबसे विकट प्रकोप के खिलाफ सफल लड़ाई छेड़ने के लिए काम कर रहा है. यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट (USAID) के एक अधिकारी ने यह बात कही.

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,86,452 नए मामले आए, जो अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1,87,62,976 पर पहुंच गए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31 लाख के पार चली गई. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: भोपाल में ऑटो ड्राइवर बना फरिश्ता, अपने ऑटो को एम्बुलेंस बनाकर मरीजों को मुफ्त में पहुंचाता है अस्पताल

एक दिन में 3,498 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,08,330 पर पहुंच गई है. यूएसएआईडी कोविड-19 प्रयासों पर वरिष्ठ सलाहकार जेरेमी कोनिन्डिक ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘जाहिर है यह दुनिया में कोविड-19 की सबसे खराब स्थिति में से एक है.’’

Share Now

\