ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में एक दंपति को उनके घर का काम करने वाली नाबालिग लड़की (Minor Girl) को कथित रूप से क्रूर यातना देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. ढाका (Dhaka) के तोपखाना रोड इलाके के शेगुनबागिचा (Shegunbagicha) से शनिवार रात एनजीओ (NGO) के अधिकारी मोहम्मद तनवीर अहसान (Mohammed Tanveer Ehsan) और पेशे से वकील उनकी पत्नी नाहिद (Nahid) को हिरासत में लिया गया. Bangladesh Blast: ढाका में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत, करीब 400 लोग घायल
किशोरगंज के मीठामोइन उपजिला की रहने वाली स्वीटी के रूप में पहचानी गई 12 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया.
पुलिस के मुताबिक, उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. दंपति के एक पड़ोसी ने फेसबुक पर पीड़िता की तस्वीरें पोस्ट की और मदद का अनुरोध किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसने स्वीटी को बचाया.
इस पोस्ट पर एक पत्रकार ने ध्यान दिया. उसने बांग्लादेश पुलिस की मीडिया और जनसंपर्क शाखा को सूचना भेजी. शाहबाग पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जहांगीर हुसैन ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर दंपति द्वारा उसे नियमित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा की हमने पीड़ित परिवार को ढाका बुलाया और इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि स्वीटी को नौ महीने पहले दंपति ने घर का काम करने के लिए रखा था.