ऑस्ट्रेलिया में विमान हादसा: दो छोटे प्लेन आसमान में टकराए, 4 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया (Southeastern Australia) में दो छोटे विमानों (Small Planes) की आपस में टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत गई. हादसे के बाद जमीन पर चारोतरफ मलबा फैला हुआ था. हादसा विक्टोरिया राज्य की राजधानी (Victoria State Capital) मेलबर्न (Melbourne) में हुआ. फिलहाल अभी तक हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई. विक्टोरिया पुलिस (Victoria police) के अनुसार दोनों विमान में दो-दो लोग सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की जानकारी ऑस्ट्रेलिया ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (Australian Transport Safety Bureau) और सिविल एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी (Civil Aviation Safety Authority) को दी गई है.

दो विमानों की टक्कर ( फोटो क्रेडिट- Twitter/@ottoclinton)

दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया (Southeastern Australia) में दो छोटे विमानों (Small Planes) की आपस में टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत गई. हादसे के बाद जमीन पर चारोतरफ मलबा फैला हुआ था. हादसा विक्टोरिया राज्य की राजधानी (Victoria State Capital) मेलबर्न (Melbourne) में हुआ. फिलहाल अभी तक हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई. विक्टोरिया पुलिस (Victoria police) के अनुसार दोनों विमान में दो-दो लोग सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की जानकारी ऑस्ट्रेलिया ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (Australian Transport Safety Bureau) और सिविल एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी (Civil Aviation Safety Authority) को दी गई है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना में दो बच्चों सहित नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. विमान में कुल 12 लोग सवार थे और यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित शहर चैम्बरलेन से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान को डिजाइन करने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लि. की वेबसाइट से पता चला था कि पिलाटस पीसी-12 विमान को एक पायलट द्वारा उड़ाया जा सकता है और इसमें एक साथ 10 यात्रियों को लेकर जाया जा सकता है.

2018 में विमान हादसे में होने वाली मौतों में हुई थी तीव्र वृद्धि

एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में वर्ष 2017 की तुलना में 2018 में तीव्र वृद्धि आई थी लेकिन यह साल अभी भी नौवें सुरक्षित स्थान पर है. नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (एएसएन) के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था. सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ था जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ था. ( एजेंसी इनपुट )

Share Now

संबंधित खबरें

BRH W vs MLS W 36th Match WBBL 2024 Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

R Ashwin Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

\